लॉस एंजेलिस:अमेरिकी गायक और एक्टर निक जोनस ने एक चैट शो के दौरान प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने रिलेशन पर खुलकर बात की। जोनस ब्रदर्स बैंड के पूर्व सदस्य निक ने ‘द टुनाइट शो’ में होस्ट जिमी फॉलन के साथ बातचीत में प्रियंका के साथ अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि वो और प्रियंका एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में आए। शुरुआत में दोनों ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए ही बातचीत की और 6 महीने बाद पहली बार मिले। निक ने कहा कि मई 2017 में मेट गाला में दोनों सिर्फ दोस्त के रूप में रेड कापेर्ट पर चले थे।
निक ने आगे बताया, ‘हमारी जिंदगी हमें अलग-अलग जगहों पर मिलाती रही। लोग सोचते थे कि हम हिचकिचाते हैं लेकिन सगाई के बाद इन पर विराम लग गया। इसलिए कहानी खुद ब खुद लिखती चली गई।’
निक ने कहा कि लगभग 5 महीने पहले ही दोनों ने अपने रोमांटिक रिश्ते को एक मौका देने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘यह काफी जल्दी था, और मुझे लगता है कि हम जानते थे कि यह सही है और हमने यह किया। हम बहुत खुश हैं।’