नालासोपारा। मेवाड़ संघ प्रोफेशनल फोरम के जोर शोर से शिक्षा और सामाजिक उत्थान के लिए आयोजित सेमिनार का तीसरा चरण नालासोपारा में मेवाड़ नवयुवक मंडल नालासोपारा के सानिध्य मे आयोजित किया गया। MSPF के मेंबर्स ने बहुत खूबसूरत तरीके से आयोजित इस सेमिनार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और काफी अच्छे से लोगो को रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली बहुत सी परेशानियों और उससे कैसे बचे इन पहलुओ पे प्रैक्टिकल तरीके से प्रस्तुति दी गयी।
इस सेमिनार की शुरुवात बबिता, मोनिका प्रियंका एवं पायल, द्वारा मंगलाचरण से की। इस सेमिनार में राहुल वागरेचा ने लोगो को जैन माइनॉरिटी के फायदों और उसको कैसे ले इस पर विस्तृत जानकारी दी। उसके बाद मेहुल मांडोत और जैनिश सिसोदिया सिसोदिया ने मोबाइल और इंटरनेट से होने वाले उपयोग और दुरुपयोग और कैसे हैकिंग से बचे इस पर लाइव उदाहरण कर साथ लोगो को अवगत कराया। महिलाओ का परिवार में और समाज मे सम्मान और उनकी जागृति केलिए अरुणा सिसोदिया ने सुंदर तरीके से जानकारी दी। एक परिवार में सदस्यों के लिए “What a Family Should Know?” इस टॉपिक पर एक परिवार के सदस्यों को किन किन जानकारियो का होना बहुत जरूरी है जैसे इन्शुरन्स पालिसी, प्रोपेर्टी, इन्वेस्टमेंट, पार्टनरशिप इत्यादि इन सब पर कमलकांत मादरेचा द्वारा विस्तृत विश्लेषण दिया गया। अंत मे बच्चों के टैलेंट को बढ़ाने के लिए किन किन कॉर्से को कराना और वैदिक मैथ पर उदाहरण सहित जानकारी राहुल वागरेचा और कमलकांत मादरेचा द्वारा दी गयी।
नालासोपारा संघ, नवयुवक मंडल, महिला मंडल, कन्या मंडल के भरपूर सहयोग और कोशिश से लोगो की काफी अच्छी उपस्तिथि रही। मेवाड़ संघ प्रोफेशनल फोरम के संयोजक जितेंद्र लोढा और कार्यकारिणी टीम से शुभाषजी चपलोत, धर्मेद्र जैन, लोकेश कोठारी, महेंद्र सिसोदिया, ममता जैन, श्वेता जैन, प्रीति जैन, मोनिका बाफना, दीपक्जैं, गणेश बम्बोरी तथा और भी MSPF के काफी मेंबर्स की अच्छी उपस्तिथि रही। आगे वाशी, ठाकुरद्वारा और अंधेरी में MSPF के प्रोग्राम की तैयारी चल रही है ये जानकारी संयोजक जितेन्द्र लोढा ने दी। नालासोपारा संघ के प्रोफेशनल फोरम से महावीर लोढा, महावीर नावेडिया,सचिन इटोदिया, नीलम इटोदिया, विशाखा इटोदिया,गौरव पीपाड़ा,और संघ के अध्यक्ष रमेश जी इटोदिया, मंत्री मनीषजी सांखला, प्रमुख रमेशजी बोहरा, बाबुलालजी चोरडिया, राजमलजी बोहरा, रमेशजी लोढा,रमेशजी नवलखा एवम नवयुवक मंडल से लक्ष्मी लाल इटोदिया, राकेश पामेचा ,ललित कोठीफोडा,प्रवीण इटोदिया, ललीत इटोदिया ,जयंती चपलोत, महावीर सिंघवी और उनकी पूरी टीम और महिला मंडल एवम कन्या मंडल का सराहनीय सहयोग रहा। नालासोपारा में स्वाध्याय श्री सागरजी सराफ, देवीलालजी खेरोदिया लोगो को धर्म ध्यान का संदेश पहुचा रहे है। ये जानकारी नवयुवक मंडल के मंत्री लक्ष्मीलालजी इटोदिया ने दी।
मेवाड़ संघ प्रोफेशनल फोरम के सेमिनार का तीसरा चरण नालासोपारा में संपन्न

Leave a comment
Leave a comment