घाटकोपर। प्रोफ़ेसर डॉ. मल्लि प्रज्ञाजी एवं डॉ. समणी भास्कर प्रज्ञाजी के सानिध्य में घाटकोपर के भाटियावाडी के विशाल प्रांगण में अभातेयुप के तत्वावधान में तेयुप घाटकोपर के द्वारा अभिनव सामयिक का विशाल कार्यक्रम हुआ सामयिक की महता बताते हुए समणी मल्लि प्रज्ञाजी ने शुद्ध सामयिक करने पर प्रकाश डाला समणी भास्कर प्रज्ञा जी ने सभी को अभिनव सामयिक कराई, जिसमें कुर्ला ईस्ट ,वेस्ट ,विक्रोलि ग़ोवंड़ी आदि तेयुप ने अपनी सहभागीता दर्ज की।
अभातेयुप से सामयिक के राष्ट्रीय संयोजक श्री गौतम डांगी ओर राजेश कोठारी, तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा कुमुद कच्छारा तथा तेरापंथ महिला मंडल मुम्बई अध्यक्षा जयश्री वडाल उपस्थित रहे। तेयुप घाटकोपर द्वारा अभातेयुप को सामयिक के ५१ युवको के संकल्प पत्र दिए उसके पहले ६१ किट जो पहले से संकल्पित है उन्हें अभातेयुप द्वारा सामयिक किट दी गयी ज्ञात हो कि समणी मल्लि प्रज्ञाजी ने रात्रि क़ालीन प्रवचन में “केसे जिए परिवार के साथ “ पर रोचक प्रवचन हुआ समणी भास्कर प्रज्ञाजी ने अभीराशि को नमः का विश्लेषण सुंदर ओर सरल तरीक़े से समझाया कार्यक्रम संचालन तेयुप अध्यक्ष लोकेश डांगी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप के सभी मेंबर्स सक्रिय रहे।
घाटकोपर में पर्यूषण पर्व का तिसरा दिन सामयिक दिवस के रूप में मनाया
Leave a comment
Leave a comment