विरार। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में सामयिक दिवस के उपलक्ष में अभिनव सामायिक का आयोजन तेरापंथ भवन विरार में उपासक महोदय श्री राहुल खोखावत प्रवक्ता उपासक व श्री मनोज सुराणा सहयोगी उपासक के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नवकार मंत्र से हुई तत्पश्चात तेयुप विरार ने विजय गीत का संगान किया। ज्ञानशाला के बच्चों ने त्रिपदी वंदना से अभिनव सामायिक की शुरुआत की व उपासक महोदय ने त्रिपदी वंदना, श्वास प्रेक्षा, जप, ध्यान आदि का प्रयोग करवाया व सामायिक का महत्व समझाया।
अभिनव सामायिक में 205 सदस्यो ने सामायिक की । कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप अध्यक्ष विजय धाकड़, मंत्री राजेश सोलंकी, हितेश हिरण,नरेश बोहरा, हेमंत धाकड़ व तेयुप सदस्यो का योगदान रहा। सभा, कन्या मंडल, महिला मंडल के सदस्यो की उपस्थिती रही। आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष हेमंत धाकड़ ने किया।