शाहिद ने क्यों रखा बेटे का नाम ‘जैन’

मुंबई :शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। दोनों ने अपने बेटे का नाम जैन कपूर भी रख दिया है। मीरा और जैन अब हॉस्पिटल से घर आ गए हैं। शाहिद के बेटे के नाम को लेकर अब शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलिमा ने बताया कि शाहिद के बेटे का नाम जैन होगा इसका फैसला मीरा ने बेटे के जन्म से पहले ही कर लिया था।

नीलिमा ने कहा, ‘जब मीशा का जन्म होना था तभी ये तय था कि लड़की हुई तो मीशा नाम होगा और लड़का हुआ तो जैन होगा। मुझे लग रहा था कि इस बार दोनों को बेटा होगा। मैंने ऐसा सपना भी देखा था।’

नीलिमा ने आगे बताया, ‘मैंने शाहिद को बताया था कि मुझे 4 नाम पसंद हैं शाहिद, ईशान, जैन, कामरान। इनमे से हमने जैन नाम पहले ही फाइनल कर लिया था। मेरे बेटे शाहिद का परिवार अब पूरा हो गया है। मां बनने के पूरे प्रोसेस में मेरी बहू मीरा काफी स्ट्रॉंग रही है।’

सोनम ने शाहिद को दी पापा बनने की बधाई, लेकिन मिला ये जवाब

दरअसल, सोनम ने ट्वीट कर लिखा, शाहिद और मीरा को बहुत बधाई…अब उनके परिवार में एक और सदस्य जुड़ गया है और मीशा को भी भाई मिल गया है जिसके साथ वो खेल सकेगी।

शाहिद ने सोनम के ट्वीट का जवाब देते हुए उनसे पूछ लिया कि वो कब खुशखबरी सुनाने वाली हैं।

 


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *