सिरियारी। तेरापंथ धर्म संघ के प्रथम आचार्य आचार्य श्री भिक्षु का 216 वाँ चरमोत्सव समारोह का आयोजन आचार्य श्री भिक्षु के महाप्रयाण दिवस पर 22 सितंबर 2018 को राजस्थान के पाली जिले में स्थित आचार्य श्री भिक्षु समाधि स्थल पर होने जा रहा है। 216 वाँ भिक्षु चरमोत्सव श्रद्धा, भक्ति एवं समर्पण की त्रिवेणी से परिपूर्ण भिक्षु नगर सिरियारी में विराट धम्म जागरण की भावांजलि द्वारा तेरापंथ के ग्यारहवें अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि श्री रविन्द्र कुमार जी, तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वी राज जी ठाणा-4 के सानिध्य में मनाया जाने वाला हैं।
इसी आयोजन को केंद्रित करते हुए निमंत्रण पत्रिका का विमोचन रविवार को आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या शासन श्री साध्वी श्री जिनरेखा जी के सानिध्य में सिरियारी संस्थान के कोषाध्यक्ष गौतम कोठारी ने शासन श्री के हाथों करवाया। इस अवसर पर वाशी सभा अध्यक्ष संपत वागरेचा, मंत्री दिनेश हिरण, तेयुप अध्यक्ष रंजीत खांटेड,मंत्री अर्जुन सोनी ,पवन परमार , सुरेश बाफना,पंकज चंडालिया,तनसुख चोरडिया,श्रेयांस कोठारी आदि अनेक श्रावक उपस्थित थे
धम्म जागरण के इस आयोजन में केंद्रीय राज्य मंत्री विधि एवं न्याय पी पी चौधरी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। वी डी एस गौतम सेठिया , राजेन्द्र घोड़ावत, शांतिलाल देवेंद्र कुमार सोलंकी समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन होंगे। साथ ही महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज बैताला, महिला मंडल राष्ट्रीय अध्यक्षा कुमुद कच्छारा, अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़, संजय जैन अणुव्रत विश्व भारती अध्यक्ष, बाबूलाल सेखानी प्रेक्षा विश्व भारती अध्यक्ष, सुखराज सेठिया अमृत वाणी अध्यक्ष, धरमचंद लुंकड़ अध्यक्ष आ.म.व समिति चेन्नई, मूलचंद नाहर अध्यक्ष आ.म.व समिति बंगलूर, प्रकाश बरड़िया अध्यक्ष आ.म.व समिति हैदराबाद आदि की उपस्थिति रहेगी।
गौरतलब है कि यहां आने वाले श्रावकों को भिक्षु की भक्ति की गंगा में गोता लगाने के लिए मजबूर करने के लिए श्रद्धानिष्ठ संगायक कमल सेठिया, मीनाक्षी भूतोड़िया एवं अन्य प्रतिभाएं उपास्थिति होंगी। साथ ही संस्थान परिसर में सोलार सिस्टम की स्थापना मातु श्री फुलीबाई भेरूलाल नाहर की स्मृति में पुत्रवधु शांतिबाई जुगराज, सुपुत्र महेंद्र, नवीन, विशाल के कर कमलों द्वारा होगा। समाधि स्थल के परिसर में 125 फिट ऊंचे जैन ध्वज स्तंभ का उद्घाटन शा. शोभालाल, मुकेश कुमार, मुदितकुमार, भव्य कुमार, प्रयाण कुमार बाफना के द्वारा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मै संस्थान के मंत्री निर्मल श्रीश्रीमाल, उपाद्यक्ष ताराचंद गन्ना,विमल सोनी,कमल बैद,नरेंद्र तांतेड़,महावीर कोठारी, प्रसन्न पामेचा आदि अनेक कार्यकर्ता संस्थान अध्यक्ष ख्यालीलाल तातेड़ के दिशा निर्देशन मैं कार्यरत है।
सिरियारी में 22 सितंबर को धम्म जागरण की तैयारिया जोरो पर
Leave a comment
Leave a comment