ठाणे में अभातेयुप द्वारा अभिनव सामायिक का आयोजन

ठाणे। तेरापंथ भवन ठाणे में आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञनुवर्ती आगम मनीषी प्रो मुनि श्री महेंद्र कुमार जी ने पर्युषण पर्व के तृतिय दिवस सामयिक दिवस् पर अभातेयुप द्वारा आयोजित अभिनव सामायिक पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए फरमाया पर्युषण पर्व पर खूब धर्म आराधना करें,नियमित सामायिक साधना करे,मुनि श्री ने भगवान महावीर के दीक्षा के बाद के काल पर प्रवचन दिया,साथ ही मुनिश्री ने विमला देवी हिरण के 25 के तप की भी अनुमोदना की।
मुनि श्री अजित कुमार जी ने गीतिका के माध्यम से सामायिक के महत्व को समजाया। सामायिक से समता का भाव आता है। मुनि श्री डॉ अभिजीत कुमार जी ने तेले की तपस्या करते हुए कुशल संयोजन करते हुए प्रेरक पाथेय प्रदान किया। मुनि श्री जागृत कुमार जी,मुनि श्री सिद्ध कुमार जी ने भी धर्म सभा को संबोधित किया। इससे पहले तेरापंथ महिला मंडल ठाणे वेस्ट ने मंगलाचरण किया। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष कमलेश दुग्गड़ ने बताया कि अभातेयुप द्वारा आज पूरे भारत में अभिनव सामायिक का आयोजन किया जा रहा है।
मंत्री अमृत श्रीश्रीमाल ने अभिनव सामायिक में सामायिक करने वालों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की अभिनव सामायिक के दौरान लगभग सैंकड़ो श्रावकों द्वारा 2183  से ज्यादा सामायिक हुई। अभिनव सामायिक उपक्रम को सफल बनाने में सामायिक संयोजक हितेश मेहता, गिरीश सिसोदिया, सभा अध्यक्ष देवीलाल श्रीश्रीमाल,  निर्मल श्रीश्रीमाल ,कोपरी अध्यक्ष मुकेश चपलोत,लोकमांयनगर अध्यक्ष प्रवीण डाँगी,वागले स्टेट अध्यक्ष सूर्यप्रकाश चंडालिया, कमलेश चंडालिया,नवरत्न दुग्गड राजेश भटेवरा,बिनोद कोठारी,ललित कोठारी,भरत सिंघवी,मनीष गोगड़,नीरज बोथरा,कमलेश नॉलखा, अविनाश राठौड़ पंकज नॉलखा,महेंद्र पुनमिया,अरुण जैन,अशोक इंटोदिया,गौतम नॉलखा,विकास लोढा,विकास आच्छा, देवेंद्र पुनमिया, अविनाश राठौड,यश धोका,निशा धोका, विश्वा बरलोट, वनिता मेहता, सहित तेरापंथ युवक परिषदें ठाणे,महिला मंडल,किशोर,कन्या मंडल,श्री भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *