पालघर। रविवार को पर्युषण महापर्व के तीसरे दिन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में अभिनव सामायिक कार्यक्रम का आयोजन आचार्य श्री महाश्रमण जी की महंती कृपा से पर्युषण महापर्व की आराधना करवाने हेतु पधारे उपासक प्रवक्ता श्री सुशील कुमार जी बाफना और उपासक श्री धनराज जी भटेवरा के सानिध्य में तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। उपासको द्वारा अभिनव सामायिक के विविध प्रयोग करवाये। जिसमे 220 अभिनव सामायिक हुई।
तेयुप अध्यक्ष हितेशजी सिंघवी ने स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने तेरापंथ सभा अध्यक्ष नरेश जी राठौड़, मंत्री लक्ष्मीलाल जी राठौड़, महिला मंडल अध्यक्षा संगीता जी बाफना, मंत्री संगम जी बदामिया तेयुप मंत्री भावेशजी सिशोदिया के साथ सभा, तेयुप, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल, अणुव्रत समिति, ज्ञानशाला परिवार का अच्छा सहयोग रहा। यह जानकारी सह केंद्र व्यवस्थापक दिनेश राठौड ने दी।
2018-09-09