केसिंगा (उड़ीसा)। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद केसिंगा द्वारा पर्युशण महापर्व के शुभ अवसर पर सामायिक दिवस के अंतर्गत केसिंगा में अभिनव सामायिक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कुमारी ममता एवं कुमारी परिधि द्वारा सभी को सामूहिक सामायिक करवाया गया। कुल 61 सामायिक हुई। इस कार्यक्रम में परिषद् के सभी सदस्यों के साथ स्थानीय सभा, महिला मंडल,कन्या मंडल,अणुव्रत समिति का विशेष योगदान रहा।