मुंबई :राइटर और प्रड्यूसर ट्विंकल खन्नाजो एक ऐक्ट्रेस भी रही हैं ने हाल ही में यह बयान दिया है कि ऐसी कोई भी फिल्म जिसमें वह लीड रोल में हैं उन सभी को बैन कर देना चाहिए ताकि उन्हें कोई भी न देख सके।
अपनी नई बुक के लॉन्चिंग इवेंट पर मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने यह बात कही। दरअसल, उनसे यह सवाल किया गया था कि उनकी कौन सी फिल्म को दोबारा बनाया जाना चाहिए। इस पर ऐक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि ‘मैंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। मुझे लगता है कि मेरी सभी फिल्मों को बैन कर देना चाहिए ताकि उन्हें कोई भी न देख सके।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरी हर स्टोरी पर फिल्म बनना चाहिए। मैंने स्टोरी लिखकर अपना काम कर दिया है और मुझे बस इसी काम में दिलचस्पी है।’
2018-09-09