मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन ने रोहित धवन की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। बॉलीवुड में चर्चा थी कि ऋतिक रोहित धवन की अगली फिल्म करने वाले हैं जो एक बिग बजट सुपरहीरो फिल्म होगी। चर्चा है कि ऋतिक ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है। ऋतिक इन दिनों फिल्म सुपर 30 में काम कर रहे हैं। इसके बाद ऋतिक यशराज बैनर की फिल्म में नजर आने वाले हैं। वह स्क्रिप्ट का चुनाव काफी सोच समझ कर रहे हैं। रोहित धवन की फिल्म सुपरहीरो फिल्म है, जिसकी स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम किया जा रहा है। रोहित ने ध्यान रखा है कि यह कृष सीरिज से बिल्कुल अगल होगी। लेकिन अब जबकि ऋतिक इस फिल्म से नहीं जुड़े हैं। रोहित धवन इसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनाना चाहते हैं। फिल्म में वीएफएक्स का जबरदस्त इस्तेमाल किया जाएगा। वह बॉलीवुड की अब तक की बेस्ट सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहते हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला होंगे।