संजय जैन।।
नालासोपारा मे शांतीदूत महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती प्रवक्ता उपासक श्रीमान विजयराज जी सकलेचा एंव सहयोगी उपासक श्रीमान निर्मलजी गुंदेचा के मंगल सानिध्य मे मारू हाॅल नालासोपारा मे पर्वाधिराज की शुरूआत हुई जिसमे आज खाद्य संयम के उपर अच्छी तरह से अपने मुखारविंद से प्रवचन द्धारा प्रकाश डाला गया आज के प्रवचन मे सभा सरंक्षक मिश्रीमल जी चोरडिया ने आठो दिन ज्यादा से ज्यादा धर्मलाभ लेने के लिए कहा सभी परिवार से एटीडीसी संयोजक कमलेश खाब्या पूरे दिन के कर्यक्रम की रूपरेखा रखी तेयुप अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी ने में हूं सामायिक साधक के बारे में युवको को प्रेरित किया व मंत्री उमेश कोठारी ने 2 साल के लिए सामायिक संकल्प पत्र भरवाए नालासोपारा के श्रावक समाज की अच्छी उपस्थीती रही एंव सुबह की प्राथना एंव आसन प्राणायाम मे युवाओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया दोपहर मे महिला मंडल संयोजिका आशा धाकड़ ने बताया कि दोपहर में बहनो ने तत्व चर्चा कि क्लास मे भाग लिया एंव चर्चा द्धारा सुक्ष्म रूप से समजाया जो सरलता से समज सके ।।सांय वंदना प्रतिक्रमण परिचर्चा करके नालासोपारा तेरापंथ समाज ज्ञान की गंगा मे डुबकी लगा रहे है ये जानकारी सभा मंत्री मदनलाल कोठारी ने दी
नालासोपारा मे पर्युषण पर्व का आगाज

Leave a comment
Leave a comment