मुंबई। मुंबई में शुक्रवार की सुबह में कमला मिल्स परिसर के निकट एक पब में मामूली आग लगी जिसे कुछ ही मिनटों में बुझा दिया गया।
बृह्नमुंबई नगरपालिका (बीएमसी) के आपदा मोचन प्रकोष्ठ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकरीबन साढ़े 11 बजे कमला मिल्स परिसर के पास एक इमारत की निचली मंजिल में आग लगी।
अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। उसे कुछ ही मिनट में बुझा दिया गया। उन्होंने बताया, ‘‘अग्निशमन दल के पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी गई।’’
पिछले साल 29 दिसंबर को कमला मिल्स में मोजोज बिस्ट्रो और 1एबव पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
कमला मिल्स परिसर के पास पब में मामूली आग

Leave a comment
Leave a comment