संजय जैन/नालासोपारा। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नालासोपारा में पर्युषण पर्व का आगाज हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ स्थानक में स्वाध्याय सागर सराफ देवीलाल खेरोदिया ने स्वाध्याय के द्वारा कल्पसूत्र का वाचन करते हुए पर्युषण पर्व पर प्रकाश डाला।
स्थानीय संघ के साथ ही महिला मंडल नवयुवक मंडल कन्या मंडल की उपस्तिथि सराहनीय रही। स्वाध्यय द्वारा प्रश्नोत्तर, जाप, आयंबिल,एकासन, उपवास,प्रतिकमन जैसे विविध प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, इस अवसर पर अध्यक्ष रमेशचंद्र इंटोदिया, साधना के समय उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नालासोपारा संघ का सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में पर्युषण पर्व को सफल बनाने में आप अपनी भूमिका का निष्पादन कर रहे हैं अध्यक्ष संघ पर्व के अंतिम दिन शमा याचना भर को ऐतिहासिक दिन से सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर दिशानिर्देश जारी किए इस अवसर पर कार्यकारिणी के मेंबर के साथ ही अध्यक्ष रमेश चन्द्र इंटोदिया,मदनलाल इंटोदिया,नेमीचन्द इंटोदिया, रमेशचंद्र लोढा,राजमल बोहरा,बाबूलाल चोरडिया,मनीष सांखला,लक्ष्मीलाल इंटोदिया, ललित कोटिफोडा, प्रवीण इंटोदिया, लक्ष्मीबेन इंटोदिया की उपस्तिथि रही है।
नालासोपारा संघ में पर्युषण पर्व का आगाज
Leave a comment
Leave a comment