संजय जैन/नालासोपारा। नालासोपारा में श्री भैरवभक्ति मंडल द्वारा हर साल की तरह इस साल भी पर्युषण पर्व के आगमन पर शानदार भैरव भक्ति का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 6 सितंबर से 15 सितंबर तक भव्य होगा।यह आयोजन नालासोपारा मैरेज़ हॉल तीसरा माला गुरुकृपा हॉल के बाजू में तलाटी ऑफिस के सामने(पूर्व)में होगी।”आयो आयो शुभ दिन आयो रे आयो आयो शुभ दिन आयो रे” श्री भैरव भक्ति मंडल का कहना है कि सभी भक्त इस भव्य प्रभु भक्ति का लाभ लेवे और अपने आस-पास के भक्तों को भी इस प्रभु भक्ति से जोड़े क्योंकि ईश्वर से जोड़ना भी एक तरह पुण्य होता है।इस भव्य भक्ति का आयोजन आपका है और आपके लिए ही हो रहा है आओ सभी इस भव्य भक्ति में तन मन से सम्मलित हो यही श्री भैरव भक्ति मंडल की आशा है इस बार प्रभु भक्ति एक विशेष परिकल्पना और उद्देश्य से करने की भावना है जिसमे कुछ सामाजिक मुद्दों की और परिवार और समाज को सजग करने की हमारी चेस्टा रहेगी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आरती टोकन द्वारा प्रभु इच्छा से करवाई जायेगी। पूरे मुबई में एक ये ही मंड़ल ऐसा है जहा टोकन से आरती दी जाती है। पहले दिन ही भक्ति में भक्तों की उमड़ी भीड़। श्री भैरव भक्ति मण्डल द्वारा प्रभु भक्ति हर रविवार रात्रि 9,30 बजे बाबा रामदेव मंदिर होल महेशपार्क नालासोपारा ईस्ट में होती है। आयोजन के मंडल सदस्य अध्यक्ष नूतन पामेचा उपाध्यक्ष रिषभ इंटोदिया मंत्री प्रकाश सिंघवी कोषाध्यक्ष हेमंत बाफना, सह कोषाध्यक्ष अशोक पामेचा संगठनमंत्री दीपक वागरेचा संचालनकर्ता मनोज बोहरा, भरत मेहता, हेमंत पामेचा, सुनील पगारिया, गजेंद्र वागरेचा, उमेश कोठारी, दीपक इंटोदिया,धनसुख इंटोदिया,कपिल गुंदेचा,पंकज खाब्या,विमल धाकड़,प्रकाश पामेचा,पूनम संघवी,राजेश इंटोदिया,सोनू बोहरा,भरत कोठारी,देव संघवी,निशान्त कोठारी,लोकेश कोठारी,रवि कोठारी,विशाल सोलंकी, कमल तलेसरा, चेतन राठोड़, अभय पामेचा, हरीश भाई, राहुल पामेचा, हेमंत मेहता, केतन सिंघवी, मुकेश सिंयाल, सुरेश पामेचा, मांगीलाल इंटोदिया, गणेश इंटोदिया जगदीश भाई आदि इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं। ये जानकारी दीपक वागरेचा ने दी।