RG को PM बनाना लक्ष्यः फरहान आजमी

मुंबई। कांग्रेस से जुड़ा युवा वर्ग पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लामबंद हो रहा है। हाल ही में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश के इंचार्ज बनाए गए युवा नेता फरहान आज़मी ने समाज के सभी वर्गों को 2019 के चुनाव के लिए अभी से एकजुट होने को कहा है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने उप्र के लिए जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी लगन से पूरा करके राहुल गांधी को पीएम बनाने के उनके सपने को साकार करूंगा।
आज़मी ने कहा कि देश का बहुत बड़ा तबका अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। लोगों को जाति-धर्म के नाम पर बरगलाया जा रहा है और आपस में एक दूसरे से लड़ाने के नए-नए हथकंडे आजमाए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चल सकती है और सामाजिक भाईचारा बनाए रख सकती है। समाज के सबसे महत्वपूर्ण युवा वर्ग को एकजुट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम, क्रिश्चियन, सिख, ईसाई और बौद्ध से मिलकर बने अल्पसंख्यक समुदाय को अपने वोट की कीमत समझनी चाहिए और यह तय करना चाहिए कि उनके वोट का कोई भी राजनीतिक दल दुरुपयोग नहीं करें। साथ ही आज़मी ने कहा कि वे जल्द ही उप्र का सघन दौरा करके अल्पसंख्यक विभाग को मजबूत करेंगे। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने में अल्पसंख्यक समुदाय अपनी विशेष भूमिका निभा सके। आज़मी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हैं और युवा वर्ग के बीच में उन्हें खासी लोकप्रियता हासिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *