मुंबई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की संगठन यात्रा आज सायन कोलीवाडा सभा भवन में रखी गई अभातेयुप से राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमान संदीप जी कोठारी, कोलीवाडा प्रभारी श्री सुभाष जी चपलोत (सूरत), श्री गौतम जी डांगी व श्री राजेशजी कोठारी दीपक पटवारी पधारे नमस्कार महामंत्र के साथ क्रायक्रम की शुरुवात हुई मंगलाचरण कि सुन्दर प्रस्तुति महिला मंडल द्वारा व विजय गीत की प्रस्तुति युवक परिषद ने दी। पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश जी धाकड़ ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया तेयुप अध्यक्ष श्री भरत जी मेहता ने सबका स्वागत सत्कार किया। तेयुप मंत्री श्री मनोज जी ढालावत ने सायन कोलीवाडा परिषद की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अभातेयुप परिवार को अवगत कराया, पारस जी सांखला, जोशीले कवि प्रकाशजी धाकड ने अपने उदबोधन से तेयुप को प्रोत्साहित किया। अभातेयुप की टीम ने अपने विभिन्न आयमो की जानकारी दी जिसमे तपोयज्ञ ,सामायिक साधक ,युवा वाहिनी एटीडीसी सेन्टर, सीपीएस व आदि का समावेश था आभार व्यक्त श्री मनोज ढालावत ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में जसराज जी कोठारी, हिम्मत सोलंकी, विकास बडाला, राहुल जी कच्छारा, अरविंद सोनी, धीरज मेहता, भूपेन्द्र बडाला का सहयोग रहा। उपस्थिति में सुरेश मेहता, शैलेष दुग्गड, ललित सांखला, बसन्त बापना, सुभाष मेहता, भूपेन्द्र बडाला, सुनील कोठारी, सुधीर साखंला, देवीलाल मेहता, सुनील दुग्गड, अविलेष डांगी, अविनाश इंटोदिया, मनीष कोठारी, कमल मेहता, धीरज मेहता,अरविंद सोनी,सुभाष मेहता, अशोक कोठारी आदि की रही व विषेश उपस्थिति महिला मंडल की रही।