चेंबूर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तीन उद्देश्य सेवा, संस्कार ,संगठन के क्षेत्र में संगठन को सुदृढ़ बनाने में चेंबूर सभा भवन में अखिल भारतीय युवक परिषद के महामंत्री हमारे चेंबूर के सितारे श्रीमान संदीप जी कोठारी ,एरिया प्रभारी श्रीमान सुभाष जी चपलोत ,गौतम जी डांगी, चेंबूर के कर्मठ कार्यकर्ता श्रीमान नरेश जी सोनी के सानिध्य में संगठन यात्रा का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण के द्वारा की। सभी ने विजय गीत के संघान के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। श्रीमान नरेश जी सोनी एवं श्री दिनेश गदिया ने पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। एरिया प्रभारी सुभाष जी चपलोत ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आयाम तपो यज्ञ और मैं हूं सामायिक की विस्तृत जानकारी दी और नेत्रदान-महादान के बारे में बताया।
ABTYP के महामंत्री श्रीमान संदीप जी कोठारी ने चेंबूर ATDC के बारे में रुपरेखा रखी। आने वाले समय में एटीडीसी डेंटल खोलने का भी प्रस्ताव रखा और सभी को एक साथ जुड़कर समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। चेंबूर सभा अध्यक्ष मूलचंद जी लोढ़ा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया। तेयुप अध्यक्ष श्री दिनेशजी गदिया ने पधारे हुए सभी अतिथि और चेम्बूर श्रावक श्राविका का हार्दिक स्वागत किया। मंच का संचालन जैन विद्या के केंद्र व्यवस्थापक श्रीमान सुशील जी हिरण ने किया। आभार ज्ञापन TYP चेंबूर के मंत्री रमेश डागलिया ने किया ।
इस संगठन यात्रा में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्रीमान दिनेश जी गादिया, हस्तीमल जी गोखरू ,कमलेश जी अच्छा ,मुकेश जी मांडोत, भरत जी सिसोदिया, दीपक जी पटवारी, राकेश जी , जीतू जी डूंगरवाल ,हुकम चंद जी सांखला आदि एवं महिला मंडल की संयोजिका अंजू जी कोठारी, जूली जी परमार,भावना जी पटवारी, क्रांती जी सुराणा का पूर्ण सहयोग रहा।
चेंबूर में अभातयुप की संगठन यात्रा
Leave a comment
Leave a comment