महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया

मुंबई। शिक्षक दिवस का पावन दिन महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल  के १० वी कक्षा  के छात्रों ने बहुत ही तरी के से मनाया। हर पावन दिवस का आयोजन बहुत ही सुंदर तरीके से किया इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि के रूप में साध्वी अणिमाश्री जी, साध्वी मंगलप्रज्ञा जी एवं साध्वी वृंद ने आचार्य तुलसी सभागृह के मंच पर विराज कर उसकी शोभा बढ़ा दी। अन्य प्रमुख अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति रामाचंद्रन जी, श्री इंद्रमल धाकड़ जी,उपाध्यक्ष श्री गणपतलाल डागलिया जी,विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस. के. जैन जी, विद्यालय के जनरल सेक्रेटरी सुमेर सुराना जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम  में चार – चाँद लगा दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र से भव्य उच्चारण से की गई । साथ ही साथ दिप ज्वलन किया गया । तत्पश्यात साध्वी  अणिमाश्री जी ने, शिक्षक दिवस पर अपने उच्च वचनों द्वारा प्रांगण में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक गण को प्रेरणा प्रदान की । और शिक्षक दिवस का महत्व को बताया । कक्षा १०वीं के छात्रों ने शिक्षक दिवस को महत्व सभी को बताया एवं इस अवसर पर एक सुंदर सा संगीतात्मक नाटक प्रस्तुत किया और सभी का मनोरंजन किया । इस नाटक को देखकर सभी छात्र व शिक्षक गण आनंदमग्न हो गए ।
कक्षा १०वीं के छात्रों ने शिक्षक दिवस पर विद्यालय के सभी शिक्षक गणो को पुरस्कार से सम्मानित किया । विद्यालय के  मुख्याधापिका  ज्योति रामाचंद्रन जी ने निबंध प्रतियोगिता में विजयी छात्र एवं शिक्षक गणो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इसी के साथ कक्षा १०वी के सभी छात्रों ने पूर्ण दिवस पहली से ९ वी तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान की १०वीं कक्षा के सभी छात्रों ने इस अवसर पर शिक्षकों को विशेष भूमिका निभाई । छात्रों ने इस दिन पर शिक्षक बनकर सभी कक्षाओं में  अध्ययन का कार्य किया । १०वी कक्षा के छात्राओ ने इस दिन के महत्त्व को बताते हुए एवं राष्ट्रगान के साथ संपूर्ण कार्यक्रम की समाप्ति की । विद्यालय के सभी छात्र एवं शिक्षक गणो ने इस दिवस का बहुत ही उत्तम आनंद लिया । सभी के चहरो पर आनंद दिखाई दिया । यह जानकारी नितेश धाकड़ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *