चेन्नई। माधवारम में संपन्न हुई टीपीएफ के ग्यारहवे राष्ट्रीय अधिवेशन में मुंबई ब्रांच को ५१ ब्रांचों में सर्वश्रेष्ठ ब्रांच के अवार्ड से नवाज़ा गया । “टीपीएफ बिखरे हुए फुलों की एक सुंदर माला बन गया है तथा सामाजिक कार्यों में बहुत अच्छा योगदान दे रहा है “ आचार्य महाश्रमण जी के इन शब्दों ने सारे सदस्यों में नयी ऊर्जा का संचार भर दिया। अध्यक्ष मनीष कोठारी के अनुसार टीपीएफ राष्ट्रीय टीम ने सारे ब्रांचों से अपने कार्यों की जानकारी देने हेतु प्रतिवेदन मँगाए तथा उनकी समीक्षा कर के मुंबई को सर्वश्रेष्ठ ब्रांच घोषित किया गया । गत २ वर्षों में २०६ सदस्यों को जोड़ना, स्पिरिचूअल ट्रेनिंग कोर्स में ३४ मेम्बर्ज़ का जुड़ाव तथा १६ सदस्यों का परीक्षा में उत्तीर्ण होना, एक वर्ष में १७ कार्यक्रमों का आयोजन करना तथा नैशनल कॉन्फ़्रेन्स में ५५ सदस्यों के साथ सम्मिलित होना, इन सारे बिन्दुओं को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया गया । यह जानकारी मंत्री दीपक डागलिया ने दी । टीपीएफ के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री रजनीश कुमार जी ने मुंबई टीम के कार्यों की सराहना की । निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाशजी मालू ने मुंबई द्वारा मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया । वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्मल जी कोटेचा ने मुंबई टीम को ओर अधिक सक्रिय होने तथा धर्म संघ की प्रभावना बढ़ाने के लिए आह्वान किया ।
इस अधिवेशन में मुंबई से श्री बलवंत चोरड़िया को शिक्षा विभाग के चेयर पर्सन का प्रभार दिया गया। श्री मनीष कोठारी को राष्ट्रीय सह मंत्री तथा दीपक डागलिया को टीपीएफ मुंबई का ब्रांच अध्यक्ष के रुप मे मनोनियन किया गया । नयी टीम ने निर्मल कोटेचा की अध्यक्षता मे गुरुदेव के सानिध्य मे शपथ ली । शपथ पत्र का वाचन पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाशजी मालु ने किया । मुंबई ब्रांच के मंत्री के रुप मे राज सिंघवी को नियुक्त किया गया । टीपीएफ मुंबई का सफलतम कार्यकाल संपन्न हेतु मुंबई टीम ने गुरुदेव, मुंबई मे बिराजित सभी चारित्र आत्माओ एवं राष्ट्रीय टीम के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा भविष्य मे टीपीएफ मुंबई को नयी ऊँचाईया प्रदान करने का संकल्प लिया । टीपीएफ मुंबई के कार्यो को संपादित करने मे विशेष मार्गदर्शन रहा कैलाशजी बापना, बलवंतजी चोरडीया, सलिलजी लोढा का । अधिवेशन मे इनकी रही उपस्तिथी टीपी डांगी, डॉ कैलाश कोठारी, डी सी सुराना, दिलखुश मेहता, कमल मेहता, स्नेहलता मेहता, ममता कोठारी, डॉ कपिल सिसोदीया, रमेश सिंघवी, जे पी गादीया, भरत कोठारी, अंकित डांगी, विनोद कोठारी, गौतम जैन, प्रशांत परमार, विनीत इंटोदिया, राहुल जैन, राहुल बोहरा, कलपेश धाकड, अभिषेक दयाल एवं टीम ।
टीपीएफ मुंबई को मिला बेस्ट ब्रांच अवार्ड
Leave a comment
Leave a comment