सांताक्रुज। तेरापंथ युवक परिषद सांताक्रूज़ की संगठन यात्रा में अभातेयुप के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप कोठारी, शाखा प्रभारी दिनेश बुरड(अहमदाबाद),गौतम डांगी एवं टी.पी.फ के राष्ट्रीय सहमंत्री मनीष कोठारी की उपस्तिथि रही। विजय गीत का संगान संजय चंडालिया,दिनेश मेहता,मनीष बापना ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तेरापंथी सभा सांताक्रूज़ के अध्यक्ष पुखराज जी परमार ने किया। तेयूप अध्यक्ष भूपेश कोठारी ने सभी अभातेयूप के पदाधिकारीयो का स्वागत किया और अपने संघीय कार्यो की प्रस्तुति दी।
तेयुप मंत्री अमित रांका ने तेयूप के आयाम सेवा,संस्कार, संगठन के अन्तर्गत होनेवाली सभी गतिविधियों की प्रस्तुति दी। आभातेयूप के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप कोठारी ने अभातेयूप के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.शाखा प्रभारी दिनेशजी बुरड ने स्थानीय परिषद के कार्यों की सरहाना करते हुए तेयूप के होनेवाले आयामो की जानकारी प्रदान की अभातेयूप से गौतम डांगी ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में अर्जूनजी बाफना,कमलेश मेहता, नरेश खाब्या,दीपक समदरिया,जितेश पगारिया,गौतम डागा,प्रकाश डागा, कपिल बाफना, अम्बालाल धाकड़, दिनेश मेहता, पवन बोहरा, कमलेश बम्ब, संजय चंडालिया, विनोद सांखला, चेतन सांखला, चेतन कोठारी, ललित गन्ना, मुकेश बाफना, किरण परमार, मुकेश मादरेचा, ओम चौरड़िया, भरत चौरड़िया,जयेश चौरड़िया,सुनील हिरण,राकेश चपलोत एवं यश डागा की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का संचालन अमित रांका ने किया और आभार ज्ञापन मनीष बापना ने किया।
सांताक्रुज में हुई अभातेयुप की संगठन यात्रा
Leave a comment
Leave a comment