मुंबई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की संगठन यात्रा विक्रोली पहुँची अभातेयुप से विक्रोली प्रभारी श्री भूपेश जी कोठारी, श्री गौतम जी डांगी व श्री राजेशजी कोठारी पधारे नमस्कार महामंत्र के साथ क्रायक्रम की शुरुवात हुई मंगलाचरण महिला मंडल व विजय गीत की प्रस्तुति किशोर मंडल ने दी सभा अध्यक्ष श्री प्रकाशजी ने श्रावक निष्ठा पत्र वाचन किया तेयुप अध्यक्ष श्री संजय गुंदेचा ने सबका स्वागत अभिवादन किया तेयुप मंत्री संतोष सिंघवी ने विक्रोली परिषद की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया श्री प्रकाशजी पोखरणा ने तेयुप को प्रोत्साहित किया अभातेयुप की टीम ने अपने विभिन्न आयमो की जानकारी दी जिसमे तपोयज्ञ ,सामायिक साधक ,युवा वाहिनी ए टी डी सी सेन्टर,सीपीएस व आदि का समावेश था आभार व्यक्त श्री प्रकाशजी सिंघवी ने किया क्रायक्रम को सफल बनाने में नावनितजी चौधरी, पंकज चौरड़िया, संजय बोरदिया, दीपक सूर्या का सहयोग रहा तेयुप टीम से सुरेंद्र चिपड, महावीर ओस्तवाल,कपुर परमार, रमेश कटारिया,महावीर चपलोत, सुरेश बाफना,श्रेयांस कांठेर्ड, विपिन पोखरना, जिंकल लोढा, महावीर चौधरी,राजू गुंदेचा,व किषोर मंडल की उपस्थिति रही।