नई दिल्ली:भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने ओवल में पांचवा टेस्ट शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते कहा है कि टीम इंडिया इंग्लैंड से सीरीज हारने के बावजूद सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है। रवि शास्त्री ने भारतीय टीम का बचाव करते हुए कहा है कि इस टीम ने वो मुकाम हासिल किया है जो इससे पहले कोई भी हासिल नहीं कर सका है।
बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि यह सीरीज बेशक इंग्लैंड ने 3-1 से जीत ली है लेकिन हमारे पास पूरा मौका था कि हम यह सीरीज 3-1 जीतते या 2-2 से बराबर होते। पूरी टीम को सीरीज के इस नतीजे से काफी दुख पहुंचा है क्योंकि उन्हें पता है कि उनके पास जीतने का सुनहरा मौका था।
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि इस टीम को सीखना होगा कि मैच कैसे खत्म किया जाए क्योंकि मैच कई बार हमारे पक्ष में होने के बावजूद हम उसे सही से खत्म नहीं कर पाए। इसके लिए आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा।
टीम की उपलब्धियों पर बात करते हुए कोच ने कहा कि, ‘मैं पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड देखता हूं तो पाता हूं कि टीम ने इस दौरान विदेशी जमीन पर 9 टेस्ट मैच जीते और तीन सीरीज जीतीं। मुझे नहीं लगता पिछले 15-20 सालों में किसी भारतीय टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया है। जबकि उस दौरान भारत के कई महान खिलाड़ी खेले।’
भारतीय कोच ने आगे कहा कि हम वादा करते हैं कि हम अच्छा रिजल्ट हासिल करेंगे और मानसिक रूप से और मजबूत बनेंगे।