काबुल:काबुल के एक कुश्ती क्लब में बुधवार को हुए दो विस्फोटों में कम से कम 20 लोग मारे गये हैं जबकि चार पत्रकारों सहित 25 अन्य घायल हो गये हैं। स्पोर्ट्स क्लब के पास हुए आत्मघाती हमले के कुछ घंटों बाद दूसरा विस्फोट हुआ। न्यूज एजेसी भाषा के अनुसार, पहले विस्फोट के बाद मौके पर एकत्र पत्रकार और सुरक्षा कर्मी इस हमले की चपेट में आ गये।
यहां एक स्पोर्ट्स क्लब के अंदर एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य जख्मी हो गये। अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी में यह ताजा हमला है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हमला काबुल के नजदीकी शिया बहुल इलाके में हुई।
काबुल में दो आत्मघाती बम हमलों में 20 की मौत
Leave a comment
Leave a comment