थली। अभातेयुप संकल्प संगठन यात्रा के दौरान परिषदों की सार-संभाल एवं अभातेयुप के उपक्रमों की विस्तार से जानकारी देने के लिए ATDC राष्ट्रीय सहप्रभारी अभिषेक पोखरना ने छापर, बीदासर, सरदारशहर, मोमासर, बीकानेर, गंगाशहर एवं नोखा की त्रिदिवसीय यात्रा की।
पोखरना ने बताया कि इस यात्रा के दौरान आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर, कॉंफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग, व्यक्तिव विकास कार्यशाला की संभावनाएं बनी एवं सभी परिषदों ने संकल्प लिया कि यथासंभव अभातेयुप के सभी कार्यक्रमो में सहभागिता दर्ज कराने का प्रयास करेंगे।
यात्रा के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पंकज डागा का भी मार्गदर्शन मिला। उनके ओजस्वी वक्तव्य से तेयुप साथियों में एक नया जोश का संचार हुआ।इस यात्रा में अभातेयुप साथी श्री गोपाल लुणावत,श्री मनीष बाफना,श्री संजय बोरड़ का भी सहयोग मिला।