मुंबई। घाटकोपर में डॉ. समणी मल्लि प्रज्ञाजी एवं डॉ. समणी भास्कर प्रज्ञाजी के सानिध्य में पर्यूषण पर्व घाटकोपर ईस्ट भाटिया वाडी तिलक रोड में 7 सितम्बर से 14 सितम्बर तक मनाया जाएगा आठों दिन केंद्र द्वारा निर्देशित कार्यक्रम होंगे ,साथ में सात दिन तक अखण्ड जप होगा सभी तेयुप व महिला मण्डल के मेंबर्स को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई 9 सितम्बर को अभातेयुप निर्देशित अभिनव सामयिक का वृहद स्तर पर आयोजन होगा 13 सितम्बर को रात्रि में “श्रद्धा के स्वर “ विभिन्न भजन मंडली के द्वारा प्रस्तुति होगी इस तेयारी में तेरापंथ ट्रस्ट घाटकोपर के साथ महिला मण्डल संयोजिका मंजू कुमठ, ससंयोजिका भावना चपलोत , आशा ताँतेड़ ,कोषाध्यक्ष लीला राठौड़ एवं सभी एरिया प्रभारी , तेयुप अध्यक्ष लोकेश डांगी , मंत्री राकेश बड़ाला ,कोषाध्यक्ष जितेश धाकड ओर तेयुप टीम महिला मण्डल टीम का सहयोग मिल रहा है।