श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन व जागरण का शानदार आयोजन सम्पन्न

संजय जैन।।

श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन के बैनर तले कृष्णा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भजन संध्या व जागरण का आयोजन किया गया।यह आयोजन रविवार को ओस्तवाल नगरी स्थित साई बाबा मंदिर के प्रागण में हुआ।इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायक सम्राट अजय परदेशी एवं लोकप्रिय गायक राजेश यादव द्वरा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।और भक्तो को झुमने के लिए मज़बूर कर दिया।बाहर से पधारे महेमान में नगरसेवक भरत मकवाना एडवोकेट अनिल पांडे शिवशेना शहर प्रमुख संतोष टेम्ब्लेकर विभाग प्रमुख प्रवीण शर्मा आदि की उपस्थिति सरहानीय रही। इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष बृजेश मिश्रा उपाध्यक्ष अरविंद सिंह महासचिव भोलानाथ त्रिपाठी संतोष सिंह रामअवतार यादव आदि कार्यकर्ता लगे रहे।श्री प्रयाग सेवा फाउंडेशन हिन्दू धर्म के अनेक सामाजीक कार्यक्रम भागवतगीता राम कथा आदि का आयोजन करती रहती हे।यह जानकारी अध्य्क्ष बृजेश मिश्रा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *