यही तो हैं असली ‘पटाखा’

मुंबई: विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा को लेकर इन दिनों काफ़ी कुछ सुना जा रहा है। दो झगड़ालू बहनों पर बनी इस फिल्म का एक नया गाना रिलीज़ किया गया है जो एक आइटम सॉंग है और इस गाने से लंबे समय के बाद मलाइका अरोड़ा की वापसी हो रही है।
गाने का नाम हेल्लो हेल्लो है। इसे मलाइका पर आइटम सॉंग की तरह फिल्माया गया है। गाने का कडक देसी अंदाज़ है। मलाइका पहले भी मुन्नी बदनाम हुई और फेविकोल जैसे गाने से अपना जलवा दिखा चुकी हैं। गुलज़ार के लिखे बोलों को विशाल भारद्वाज ने कम्पोज़ किया है और उनकी पत्नी रेखा भारद्वाज ने इसे गाया है। रेखा पर ऐसे गाने सूट भी करते हैं। उन्होंने ‘नमक इस्क का’ को अपनी आवाज़ से सुपरहिट किया था।
‘विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म पटाखा ऐसी कहानी है जिसमें दो बहनें कभी भी एक दूसरे से दो-दो हाथ करने से कभी नहीं चूकतीं। दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती हैं। हद तो जब होती है, जब दोनों की शादी भी एक ही परिवार में दो भाइयों से हो जाती है। फिल्म में अहम किरदार सुनील ग्रोवर का भी है। आपको बता दें कि, पटाखा का नाम पहले छुरियां था। कहानी के बैकड्राप राजस्थान का है। इस फिल्म में ‘मेरी आशिक़ी तुमसे ही’ फेम टीवी की लोकप्रिय स्टार राधिका मदान और दंगल वाली सान्या मल्होत्रा ने लीड रोल किया है। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज़ की जायेगी।
मलाइका अरोड़ा का अरबाज़ खान के साथ 18 साल के वैवाहिक जीवन के बाद पिछले साल तलाक हो गया l आख़िरी बार उन्होंने हैप्पी न्यू ईयर में कौमियो किया था l चल छैयां छैयां से लेकर अनारकली गाने तक उनके कई आइटम सांग्स इतने हिट रहे कि उन्हें आइटम क्वीन का ख़िताब दिया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *