नयी दिल्ली। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के तहत कृषि उत्पादों के लिए लाभकारी कीमत दिये जाने, कर्ज माफी और न्यूनतम वेतन प्रति माह 18,000 रुपये से कम नहीं दिये जाने की मांग को लेकर हजारों किसानों और श्रमिकों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में मार्च निकाला।
वामपंथी किसान और मजदूर संगठनों द्वारा आयोजित ‘मजदूर किसान संघर्ष रैली’ रामलीला मैदान से शुरू हुई और संसद मार्ग पर समाप्त हुई। रैली में शामिल लोग पूरे देश से आये थे। उनके हाथों में लाल झंडा था और वे केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने भाजपा की ‘‘सांप्रदायिक और विभाजनकारी’ एजेंडा पर भी हमला किया। ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों के नेताओं ने संसद मार्ग पर रैली को संबोधित किया।
दिल्ली में किसानों, श्रमिकों ने निकाली रैली
Leave a comment
Leave a comment