सांताक्रुज। सांताक्रुज महिला मंडल द्वारा परम पूज्य श्री डॉक्टर स्नेह प्रभा जी व परम पूज्य श्री डॉक्टर प्रज्ञा श्री जी मारासा के सानिध्य में अध्यक्षा वर्षा सिंघवी व मंत्री मंजू तातेड़ के नेतृत्व में जन्माष्टमी का महा पर्व मनाया गया । जिसमें Santacruz महिला मंडल की बहनो ने गौ हत्या की रक्षा के लिए ,15 आयंबिल तथा 50, एकाशन किए व बहनो ने गौ माता के चारे व दवाई के लिए जीव दया की राशि भी जमा की तथा मानव सेवा के तहत जिंदगी और मौत से जूझ रही डेढ़ वर्ष की बच्ची जिससे 90% ब्लड कैंसर हो चुका था , जो कि आसाम की है , जिसका ट्रीटमेंट कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा है जिस की जान बचाने के लिए सांताक्रूज़ महिला मंडल.ने केश धनराशि प्रदान की है तथा 70,000 का एक चेक .सांताक्रूज़ मंत्री मंजू सुंदर जी तातेड़ द्वारा दिया गया है ।राशि प्रदान करते ही डॉक्टर ने उस बच्ची की कीमियोथेरेपी प्रारंभ की ।इस नेक कार्य में मंडल की कई बहनों ने विशेष सहयोग प्रदान किया है ।उस बच्ची की स्वस्थ व मंगल जीवन की कामना करते हुए सांताक्रुज महिला मंडल ने मेवाड़ महिला मंडल मुंबई कार्यकारी संरक्षिका बेबी बहन डागलिया व महामंत्री कंचन एल सिंघवी व उपाध्यक्षा मंजू लोढ़ा की विशेष उपस्थिति के साथ सुशीला बोहरा मीना बोहरा कुसुम बादाम रेखा बाफ़ना ।
मानव सेवा सर्वोत्तम सेवा ।
इसी तरह आप सभी का सदैव सहयोग मिलता रहे ।।