अंधेरी के गोखले ब्रिज पर मलबे के कारण लगा रहता है जाम, यात्री परेशान

भरत सोलंकी/मुंबई। मुंबई के अंधेरी ईस्ट से वेस्ट को जोड़ने वाले गोखले ब्रिज का एक हिस्सा रेलवे स्टेशन के पास गत तीन जुलाई जो पटरियों पर गिर गया था। ब्रिज के एक हिस्से के गिर जाने के बाद यातायात पोलीस ने ईस्ट से वेस्ट की ओर आने मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी और आने जाने के लिए दोनों तरफ का ट्रैफिक एक ही मार्ग पर चालू कर दिया गया जिसके कारण गोखले ब्रिज पर रोज जाम लगा रहता हैं।
दोनों तरफ के ट्रैफिक को एक ही सड़क पर मोड़ने से आमतौर पर वाहन चालकों को परेशानी हो रही हैं तो दूसरी तरफ बंद की गई सड़क पर जगह जगह मलबे का ढ़ेर लगा हुआ हैं। पोलीस अधिकारियों से ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मलबे के ढ़ेर के बारे में पूछने पर कहते है कि यह काम तो बीएमसी का है। पोलिस का कहना है कि बीएमसी वालों को दिखता नहीं है, क्या रोज यहां से बीएमसी की गाड़ियां निकल रही हैं ..? रोड पर मलबे के वजन से ब्रिज का मजबूत हिस्सा भी कमजोर होते जा रहा है। ब्रीज पर पड़े मलबे के कारण पोलिस वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग नहीं खोल पा रही हैं। आने वाले दिनों में जल्द ही यह मलबा नहीं हटाया गया तो शेष बचा हुआ ब्रिज भी कभी भी गिर सकता हैं। बारिश का पानी मलबे में जमा होते रहने से ब्रिज के फाउंडेशन को भी कमजोर कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *