मुंबई। केन्द्र द्वारा निर्देशित ज्ञानशाला दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर 25 बोल और प्रतिक्रमण की परीक्षाओं का आयोजन देश भर में हुआ। वहीं मुम्बई ज्ञानशाला की आँचलिक संयोजिका श्रीमती सुमन चपलोत के निर्देशन में मुम्बई की 60 से अधिक ज्ञानशालाओ में रैली का आयोजन हुआ जिसमें विविध ज्ञानशालाओं द्वारा अलग अलग ज्ञानवर्द्धक रोचक प्रस्तुतियां चारित्र आत्माओ के सानिध्य में हुए। साथ ही 25 बोल और प्रतिक्रमण की परीक्षाओ का आयोजन 13 केंद्रों में हुआ, जिसमें 25 बोल के 256 ज्ञानार्थी एवं प्रतिक्रमण के 20 ज्ञानार्थी इन परीक्षाओं परीक्षार्थी बने। वाशी, ऐरोली, डोम्बिवली, ठाणे, चेम्बूर, सायन कोलीवाड़ा, घाटकोपर, सांताक्रूज़, गोरेगाँव, मलाड, भायंदर, विरार, पालघर में इन परीक्षाओं का आयोजन हुआ। आँचलिक संयोजिका श्री मती सुमन चपलोत ने सभी सभी परिक्षाथीर्यो को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की व सहसंयोजिका अनिता परमार व विभागीय संयोजिका राजश्री कच्छारा ने व्यवस्थाओं को संभाला व परीक्षा केंद्रों पर कार्यकारिणी टीम की प्रशिक्षिक बहनो को निरक्षिका के रुप में दायित्व दिए। सभी स्थानीय प्रशिक्षिक बहनो का सफल सहयोग रहा। सभी ज्ञानशालाओं ने सफलता से इन आयोजनों में सहयोग किया। यह जानकारी मुम्बई ज्ञानशाला मीडिया से अनीता सिंयाल ने दी।