मुंबई। ज्ञानशाला की एक त्रैमासिक बुलेटिन को मुम्बई की आँचलिक संयोजिका श्रीमती सुमन चपलोत ने रिलीज किया। इस बुलेटिन में ज्ञानवर्द्धक कहानियों के साथ बच्चों के लिए अलग से पहेली और खेल खेल में बहुत कुछ सिखाने का प्रयत्न किया गया है। साथ ही मुम्बई ज्ञानशाला की प्रशिक्षक बहनों की कला को और भी निखारने के प्रयत्न किया गया। इसमें अलग स्लग आलेख एवं ज्ञानशालाओं की अलग-अलग झलकियों को देश भर में पहुंचाने का प्रयत्न किया गया।