केंद्रीय सुरक्षा बलों को 36,000 आधुनिक एके-47 राइफलें मिलीं

नई दिल्ली:केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बल और चुनिंदा राज्यों की पुलिस इकाइयों को हाल ही में 36,000 आधुनिक एके-सीरीज की असॉल्ट राइफल दी गई हैं। गृह मंत्रालय के सुरक्षा मामलों से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक कुछ समय पहले वैश्विक निविदा के बाद यह हथियार बुल्गारिया से खरीदे गए थे।

अधिकारी ने बताया कि इन एके-47 राइफलों की बड़ी संख्या सीआरपीएफ और बीएसएफ को दी जाएगी। ये दोनों अ‌र्द्धसैनिक बल आतंरिक सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने, सीमा की रक्षा और नक्सलवाद, उग्रवादियों तथा जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा ले रहे हैं।

हर मौसम में उपयोगिता, फायर करने अच्छी क्षमता और बहुआयामी संघर्ष क्षेत्रों में इनकी उपयोगिता के चलते सुरक्षा बल इनको तरजीह देते हैं। इतना ही नहीं इनको देश में बनी इंसास (इंडियन स्मॉल आ‌र्म्स सिस्टम) से ज्यादा कारगर माना जाता है। इन हथियारों के संबंध में एक साल पहले निविदा खोली गई थीं। अब इन हथियारों की आपूर्ति शुरू हुई है।
इन हथियारों की बुनियादी विशेषताओं में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस संबंध में संपर्क किए जाने पर सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक महीने के अंदर जम्मू-कश्मीर और नक्सलरोधी अभियान वाले क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों को ये हथियार मुहैया कराये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *