बेंगलुर: पत्रकार गौरी लंकेश को पिछले साल 5 सितंबर को बेंगलुरु स्थित घर के बाहर परशुराम वाघमारे ने ही गोली मारी थी। गुजरात स्थित फोरेंसिक लैब ने इसकी पुष्टि कर दी है। गोली लगने से लंकेश की मौके पर ही मौत हो गई थी।
एसआइटी सूत्रों ने बताया कि घटना के दिन की पूरी कडि़यों को नए सिरे से जोड़ने के बाद इसके वीडियो और सीसीटीवी फुटेज फोरेंसिक साइंस महानिदेशालय को भेजा गया था। महानिदेशालय ने पुष्टि की है कि दोनों विजुअल में दिखाई दे रहा व्यक्ति एक ही है।
इसके आधार पर एसआइटी के एक अफसर ने बताया कि इससे हमारी जांच की दिशा सही होने की पुष्टि होती है। एसआइटी अब इस हत्याकांड से जुड़े कुछ और लोगों की धरपकड़ की तैयारी में जुट गई है। गौरतलब है कि हत्याकांड के सिलसिले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरी लंकेश हत्याकांड में फॉरेंसिक लैब की पुष्टिः वाघमारे ने ही मारी थी गोली
Leave a comment
Leave a comment