मुंबई। घाटकोपर से बीजेपी विधायक राम कदम ने अपने विवादित बयान जिसमें उन्होंने युवाओं से कहा था कि अगर आपको लड़की पसंद है और और आपके मां बाप को भी लड़की पसंद है तो लड़की को भगाने में मैं आपकी मदद करूंगा। बाद में सफाई देते हुए बयान को तोड़-मरोड़ करने की बात कही।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी विधायक राम कदम का दही हांडी के एक कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो सामने आया जिममें वे भीड़ को संबोधित करते हुए कहते सुने गए, “आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, अगर वह आपके प्रस्ताव को ठुकराती है तो आप (युवा) मुझसे मिल सकते हैं। मैं 100 फीसदी मदद करूंगा, अपने माता-पिता के साथ (मेरे पास) आइये। अगर माता-पिता इस पर रजामंदी देते हैं तो मैं क्या करूंगा? मैं उस लड़की का अपहरण कर लूंगा और उसे (शादी के लिये) आपके हवाले कर दूंगा।”
राम कदम के इस विवादित बयान की जमकर आलोचना हो रही है। एक तरफ जहां तमाम मुंबईकर सोशल मीडिया से लेकर आम बातचीत तक में राम कदम अपनी नाराजगी जता रहे हैं तो विपक्षी दलों के नेता भी उन पर जमकर बरस रहे हैं। एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने उनके बयान पर अपना विरोध जताया और ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट में लिखा कि कैसे इनके राज्य में महिलायें सुरक्षित रह सकती हैं?
बयान को लेकर एनसीपी की आपत्ति पर राम कदम ने कहा, “अर्थ का अनर्थ किया गया है अधूरा बयान सुना गया है। मैंने कुछ गलत नहीं कहा। जिस बात पर आपत्ति है वो भीड़ को जवाब देने के लिए कहा गया है। NCP के पास मुद्दे बचे ही नहीं हैं इसलिए वो इसे तूल दे रहे हैं और इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं।”
लड़की नहीं मानी तो अगवा कर करा दूंगा शादीः राम कदम
Leave a comment
Leave a comment