कोलकाता में पुल गिरने की घटना को मोदी ने ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दक्षिण कोलकाता में एक पुल का एक हिस्सा गिरने की घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पुलिस ने बताया कि माजेरहाट पुल का एक हिस्सा आज शाम गिर गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य मलबे में फंसे हुए हैं। मलबे में कई वाहन भी दब गए।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘कोलकाता में पुल का एक हिस्सा गिरना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
भीड़भाड़ वाले अलीपुर इलाके में 40 साल पुराना यह पुल व्यस्त समय के दौरान करीब पौने पांच बजे ढहकर रेलवे लाइन पर गिरा। यह पुल माजेरहाट रेलवे स्टेशन के ऊपर से गुजरता है और सिटी सेंटर को बेहाला और अन्य दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्रों से जोड़ता है।
पुलिस ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। बचावकार्य में लगे अग्निशमन कर्मियों के अनुसार मलबे से 25 घायलों को निकाला गया है। पुलिस के मुताबिक घायलों को एसएसकेएम और सीएमआरआई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *