टीपीएफ तेरापंथ धर्मसंघ की बुद्धिजीवियों की माला: आचार्य महाश्रमण
चेन्नई। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का 11वा अधिवेशन परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। पूज्यश्री ने टी पी एफ को बुद्धिजीवियो का मंच बताते हुए बुद्धि के साथ शुद्धि एवं नैतिकतापूर्ण कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की। उन्होने फरमाया की समाज के बिखरे हुए फूल अब माला बन चुके है और अच्छा कार्य कर रहे है।
राष्ट्रीय सलेक्शन टीम ने बलवंत चोरडिय़ा के नेतृत्व में वेस्ट ज़ोन के कार्यो की सराहना करते हुए “बेस्ट ज़ोन” इन आल जोन के अवार्ड से नवाजा।
वेस्ट जोन में प्रेसिडेंट के रूप में बलवंत चोरडिय़ा सैकेट्री राज सिंघवी एवं उपाध्यक्ष कैलाशजी जाबक ने अपनी सेवाएं दी।
वर्तमान में बलवंत चोरडिय़ा द्वारा किये कार्यो का आकलन करते हुए उनको राष्ट्रीय शिक्षा प्रोजेक्ट चेयरमैन के रूप मनोनीत किया गया जो टी पी एफ द्वारा संचालित ड्रीम प्रोजेक्ट मेधावी छात्र सम्मान,स्कोलरशिप,उड़ान, सिविल स्टडी इत्यादि है।
वेस्ट जोन सेकेट्री राज सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य उपस्थिति सलिल लोढा , कैलाश बाफना, डी सी सुराणा,दिलखुश मेहता इत्यादि की रही। मुख्य सहयोग मुम्बई ब्राँच से मनीष कोठारी एवं दीपक डागलिया सहित पूरी टीम सूरत से मनोज जैन एवं टीम अहमदाबाद से धनपत मालू एवं टीम गांधीधाम ,जलगाँव, पुणे पिम्परी एवं नागपुर ब्रांच का रहा।