मुंबई। मुलुंड ज्ञानशाला द्वारा ज्ञानशाला दिवस पर रैली का आयोजन किया गया इस रैली में ज्ञानशाला के बच्चों पर शिक्षिकाओं अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस रैली में स्वागत ज्ञानशाला प्रशिक्षिका प्रिया कोठारी ने किया और इसके बाद तेरापंथ अध्यक्ष राकेश टुकलिया ज्ञानशाला के संस्कारों के जागरण की साला पर अपने विचार रखें ज्ञानशाला के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम में ज्ञानशाला प्रभारी महेंद्र धींग ज्ञानशाला के प्रायोजक विजय पटवारी तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष निर्मल धींग महिला मंडल संयोजिका निर्मला सिंघवी जी ने अपने विचार रखे आभार ज्ञापन प्रशिक्षिका दिलखुश छाजेड़ ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा मंत्री दीपक सिंघवी मंत्री तनुज चोरडिया महिला मंडल सह संयोजिका चंद्रा इंटोदिया मथुरा सिंघवी भावेश सिंह राजू सिंह राकेश सिंघवी अंकित धींग कपिल वागरेचा रोहित मेहता संजय सिंघवी नीलेश सिंघवी हिम्मत सिंघवी भरत ,सभी ज्ञानशाला व शिक्षिकाएं अभिभावकों व सभी श्रावक-श्राविकाओं का अच्छा सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन मुलुंड ज्ञानशाला संयोजिका निर्मला मेहता ने किया।