मुम्बई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की संगठन यात्रा आज तेरापंथ भवन मुलुंड में आयोजित की गई इस यात्रा में अ भा ते यु प के मुलुंड प्रभारी नरेश जी सोनी व सहयोगी नरेश जी चपलोत और सीपीएस के प्रभारी महेश जी बाफना पधारें ।इसके बाद विजय गीत का संगान निर्मल धींग व तनुज चौरड़िया द्वारा किया गया मंत्री तनु जी चौरड़िया ने सभी का स्वागत व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और प्रभारी नरेश जी सोनी वह नरेश जी चपलोत अभातेयुप के विभिन्न उपक्रम रखे जिनको सभी परिषदों द्वारा करना है जिसमें मुख्य रूप से सामायिक जैन संस्कार विधि युवा वाहिनी 25 बोल तेरापंथ टास्क फोर्स मेघा ब्लड डोनेशन आदि पर अपने विचार रखे वह सीपीएस प्रभारी महेश जी बाफना ने युवाओं के व्यक्तित्व विकास के सीपीएस कार्यशाला के आयोजन पर अपने विचार रखे सभा अध्यक्ष राकेश जी टुकलिया तेयुप अध्यक्ष निर्मल धींग ने अपने विचार रखे इस कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष राकेश जी मंत्री दीपक सिंघवी तेयुप अध्यक्ष निर्मल धींग मंत्री तनुज चौरड़िया के अलावा प्रकाश गेलड़ा विजय पटवारी चुन्नी लाल सिंघवी जी विनती लाल मेहता प्रकाश बागरेचा कल्पेश सिंघवी संजय सिंघवी विनोद हिरण जवाहर हिरण छोगालाल मेहता सोहन लाल डांगी सुनील इंटोदिया विनोद छाजेड़ मीठालाल छाजेड़ नरेश डांगी संजय बोहरा कमलेश चौरडिया लक्ष्मी लाल संचेती कपिल वागरेचा निलेश सिंघवी पीयूष चोरडिया चिराग महेता कमलेश आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
अभातेयुप की संगठन यात्रा पहुंची मुलुंड
Leave a comment
Leave a comment