पटना:चारा घोटालों के मामलों में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने वार्ड में सफाई नहीं होने की शिकायत करते हुए अस्पताल के दूसरे वार्ड में स्थानांतरित किए जाने के लिए लिए आवेदन दिया है। लालू के विश्वासपात्र और राजद विधायक भोला यादव ने फोन पर सोमवार को बताया कि रिम्स अस्पताल के निदेशक को 100 बिस्तरों वाले पेईंग वार्ड में स्थानांतरित किये जाने का आवेदन राजद प्रमुख ने आवेदन दिया है।
उन्होंने कहा कि लालू जी को जिस वार्ड में अभी रखा गया है, उसके नजदीक शौचालय का पाइप जाम हो गया है और उससे बदबू भी आ रही है। यादव ने बताया कि स्वच्छता की कमी से खास तौर से बरसात के मौसम में मच्छरों से संभावित खतरे के अलावा वहाँ अत्यधिक शोरशराबा की भी समस्या है।
उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम हाउस पास में है और उसके कारण वहां कुत्तों के भौकने के कारण तथा लालू जी के मधुमेह रोग होने के नाते उन्हें नियमित रूप से टहलने की आवश्यकता है पर कार्डियोलॉजी विभाग का वार्ड इसके लिए उपयुक्त नहीं है।
मच्छर काटने और कुत्ते भौंकने से परेशान लालू, वार्ड बदलने की लगाई अर्जी
Leave a comment
Leave a comment