गुरुग्राम:द्रोणाचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज की बस मंगलवार सुबह सीएनजी भरवाने के बाद स्टूडेंट्स को लेना जा रही थी । तभी हुडा सिटी सेन्टर के पास बस में अचानक आग लगी गई। उस दौरान बस में चालक और परिचालक मौजद थे। आग लगी देख दोनों बस से कूद गए और उसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई।
फायर अधिकारी सत्यवान ने बताया कि उनको सूचना सुबह 6 बजे मिली थी। उसके बाद गाड़ी मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया।बस पूरी जल गई। बस सेक्टर-29 सीएनजी स्टेशन से सीएनजी भरवाने के 10 मिनट बाद बस में आग लग गयी। सीएनजी भरवाने के बाद बस स्टूडेंट्स को लेना के लिए हुडा सिटी सेन्टर से यू-टर्न ले रही थी।