मुंबई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की संगठन यात्रा तेरापंथ युवक परिषद घणसोली मे आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता घणसोली क्षेत्रीय परिषद प्रभारी जगदीश जी परमार ने की।
संगठन यात्रा की बैठक की शुरुवात नमस्कार महामंत्र के साथ हुई । श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन परिषद प्रभारी जगदीश जी परमार ने किया। तेयुप घणसोली के सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया । तेयुप घणसोली के अध्यक्ष सुनिल चपलोत ने स्वागत अभिभाषण देते हुए प्रभारी को अब तक सेवा संस्कार संगठन के क्षेत्र में हुए कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट पेश की।
परिषद प्रभारी जगदीश जी ने परषिद के सामने अभातेयुप के विभिन उपक्रम रखे जिनको सभी परिषदों को संपादित करने है।
जिसमे मुख्य रूप से सामयिक साधक,जैन संस्कार विधि, युवा वाहिनी, 25 बोल,तपोयज्ञ आदि का समावेश था विशेष जोर देते हुए कहा कि शनिवार सायंकालीन 7 से 8 सामयिक करने का लक्ष्य रखे । इस संगठन यात्रा में तेयुप के मंत्री मुकेश चोरडिया, कोषाध्यक्ष सुदर्शन कोठारी, बाबुलाल जी बाफना, मुकेश, दिपक, विकास, विनय, अभिषेक,पुरणमल जी, महेंद्र जी, हस्तीमल जी, भंवरलाल जी आदि की उपस्थिति रही।
2018-09-03