पनवेल। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषग की संगठन यात्रा पनवेल तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद पनवेल द्वारा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता परिषद प्रभारी दिनेश सिंघवी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र द्वारा मंत्री दीपक सामोता ने की फिर श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया। अध्यक्ष राकेश कांठेड़ ने सभी का स्वागत किया। अणुव्रत समिति मुंबई के उपाध्यक्ष विनोद बाफना ने सदन के सामने परिषद के कार्यों का ब्योरा रखते हुए अभातेयुप प्रतिनिधियों से परिषद का उचित मू्ल्यांकन करने को कहा।
प्रभारी दिनेश सिंघवी व समय बोचरा ने परिषद के सामने अभातेयुप के विभिन्न आयामों को रखा। जिसमें मुख्य रूप से सामयिक साधक तपोयज्ञ, युवा वाहिनी, एटीडीसी आदि का समावेश था। महिला मंडल संयोजिका सीमा बाबेल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री दीपक सामोता ने किया व आभार अणुव्रत उप समिति रायगढ़ सह संयोजक शिव देवड़ा ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विमल बाफना, सहमंत्री मनीष बाफना, संगठन मंत्री संदीप बापना, महावीर बाफना व कार्यकारिणी सदस्य सुनिल सुकलेचा, अर्पित हिंगड़, अंकित कावडिया, पवन धाकड़, महेंद्र बापना, हार्दिक चोरडिया, निखिल रांका सहित परिषद व समाज के कई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। परामर्शक विनोद बाफना (सिडको) व महिला मंडल संयोजिका नीता परमार की भी उपस्थिति रही।
पनवेल में हुई अभातेयुप की संगठन यात्रा
Leave a comment
Leave a comment