ठाणे। अपने देह शक्ति का सम्यक विसर्जन करके कर्मों की निर्जरा से आत्म शुद्धि की ओर बढ़ने का माध्यम तप है। विगत 4 साल से तप का एक कर्म श्रीमती विमला मनसुख जी हिरण (ठाणे) द्वारा किया जा रहा है। आगम मनीषी पूज्य मुनि प्रोफेसर महेंद्र कुमार जी स्वामी एवम सहवर्ती मुनिवृन्द की प्रेरणा से आप आज 19 की तपस्या की ओर अग्रसर है।
गौरतलब है कि संघ एवम संघपति के प्रति अटूट श्रद्धा के भावों से विमला हिरण संगीय कार्यो के प्रति भी काफी जागरूक है। ठाणे की भूतपूर्व संयोजिका रहते हुए भी काफी प्रशंसनीय कार्य किए एवम आमेट महिला मंडल में भी काफी वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही हैं। विगत 4 वर्षों से आप 5 ,9 ,11 एवं 15 की तपस्या के बाद अब इस साल आज 19 चल रहा है।वर्तमान में तपस्वी विमला हिरण मुम्बई महिला मंडल में विषेस सहयोगी एवम आमेट महिला मंडल में सहमंत्री के पद पर अपना श्रम नियोजित करती आ रही है। प्रोफेसर मुनि महेंद्र कुमार जी स्वामी की प्रेरणा से वह अपने तप की ओर बढ़ रही है और उन्ही के प्रेरणा पाथेय से उनमें एक तरह का उर्जा संचार हो रहा है।परिवार के सदस्यों का सहयोग भी प्रेरित कर रहा है।
19 की तपस्या की ओर अग्रसर ठाणे की विमला हिरण
Leave a comment
Leave a comment