वाशी। रविवार 2 सितंबर को गुरु आज्ञा को शिरोधार्य करते हुए वाशी ज्ञानशाला ने शासन श्री जिनरेखाजी एवं सहवर्ती साध्वी वृन्द के सान्निध्य में ज्ञानशाला दिवस मनाया। प्रथम चरण में सर्वप्रथम सुबह 7:30 बजे रैली का आयोजन किया गया जिसमें 60 ज्ञानार्थी एवं 12 प्रशिक्षिकाओ के साथ अभिभावक गण, वाशी तेयुप, महिला मंडल की उपस्थिति रही।
दूसरे चरण में कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री द्वारा नमस्कार महामन्त्र से की। मंगलाचरण वाशी ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी द्वारा की गयी। राष्ट्रसंत महाश्रमण जी के तीन बंदर (गुस्सा मत करो,नशा मत करो, मृषा मत करो) पर एक नाटिका की प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला की क्यारी के छोटे छोटे फूलों ने एक्शन सान्ग से उपस्थित श्रावक समाज को मंत्रमुग्ध कर दिया।साध्वी श्री श्वेत प्रभाजी ने ज्ञानशाला ज्ञानार्थी को प्रोत्साहित किया। तेयुप अध्यक्ष रंजीत जी खांटेड, महिला मंडल संयोजिका वनिता जी बाफना ने अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में भारत जैन महामण्डल के उपाध्यक्ष बाबुलालजी बाफना, वाशी सभा के मंत्री दिनेश जी हिरण,वाशी, अणुवृत समिती मंत्री चेतन कोठारी,तेयुप मंत्री अर्जुन जी सोनी, पंकज चंडालिया, राजू जी कावड़िया,महावीर जी हिरण, किशोर मंडल प्रभारी हरीश जी गादीया, विकास जी मादरेचा, निवर्तमान मुम्बई ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजिका निर्मला जी चंडालिया,मुम्बई ज्ञानशाला की विभागीय संयोजिका संजू जी दुग्गड़, जैनविद्या हार्बर लाइन संयोजिका अनिता जी सिंयाल की विशेष उपस्थिति रही।
शासन श्री साध्वी श्री जिनरेखा जी ने अपने मंगल उद्बोधन से बच्चों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या कोठारी,पिंकी कोठारी, संगीता बापना, नम्रता खाटेड, मोना मेडतवाल, ममता जैन, कविता सामर,अश्विनी संचेती, नीतू परमार, सोनिया सिंघवी, सीमा चोरडिया के साथ ज्ञानशाला प्रभारी विमल जी कोठारी का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन सेजल सिंयाल ने किया।
वाशी ज्ञानशाला ने मनाया ज्ञानशाला दिवस
Leave a comment
Leave a comment