श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कई गांवों में आतंकियों के छिपे होने की खबर पर सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया है। यहां सीआरपीएफ, सेना और राज्य पुलिस मिलकर ये अभियान चला रहे हैं। खबर के मुताबिक, पुलवामा के 20 गांवों में आतंकियों के छिपने की खबर मिली है। इससे पहले रविवार को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां इलाके में कई आतंकवादी सक्रिय हैं। वहीं एक सितंबर को बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया था। साथ ही हथियारों का भारी जखीरा भी उनसे बरामद किया था। इस मुठभेड़ में सेना का भी एक जवान शहीद हो गया था। शहीद जवान की पहचान राइफलमैन शिव कुमार के रूप में हुई।
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
Leave a comment
Leave a comment