मैच हारा भारत, लेकिन कोहली की पारी ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

साउथैम्पटन:रविवार को साउथैम्पटन टेस्ट के चौथे दिन भारतीय इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण लक्ष्या का सामना नहीं कर पाए और भारत 60 रनों से चौथा टेस्ट हार गया। भारत के ज्यादातर बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया। लेकिन कप्तान कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म के बल पूरी जान लगा दी और सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। इसी के साथ कोहली ने अपने टेस्ट करियर में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
सबसे तेज 4000 रन
रविवार को कोहली ने रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी की और एक समय पर इंग्लैंड को दिखा दिया कि यह मैच भारत भी जीतने के काबिल है। हालांकि 19वीं फिफ्टी जड़ने के बाद कोहली शतक तक नहीं जा सके और मोइन अली के हाथों आउट हो गए। विराट कोहली ने इस दमदार पारी के साथ बतौर कप्तान 4000 रन पूरे कर लिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बतौर कप्तान सबसे कम इनिंग में यह मुकाम हासिल किया है। कोहली ने कप्तान रहते हुए 39 मैचों में 65 पारियों में ही 4000 रन पूरे कर लिए और महान टेस्ट बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। आपको बता दें कि लारा ने 40 मैच में 71 इनिंग में यह मुकाम हासिल किया था।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
अगर दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट कप्तानों की बात करें तो उसमें कोहली टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। वो 10वें नंबर पर काबिज हैं। इस सूचि में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ का नाम है, जिन्होंने कप्तानी करते हुए 109 मैच में 8659 रन बनाए हैं। वहीं अगर भारत की बात करें तो कोहली इकलौते भारतीय कप्तान हैं जो 4000 रनों के आंकड़े को छू पाए हैं।
इंग्लैंड में 500 रन बनाने वाले पहले कप्तान
इसके अलावा विराट कोहली देश के बाहर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने अब तक इस सीरीज में आठ पारियों में 512 रन बना लिए हैं और इसके साथ ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। द्रविड़ ने 2006 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कप्तान रहते हुए 496 रन बनाए थे। इतना ही नहीं कोहली एशिया के पहले कप्तान हो गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *