मुंबई:टेलीविजन पर पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनगा करोड़पति’ (केबीसी) आम इंसान को करोड़पति बनने का मौका देना वाला यह शो कई चीजों के लिए पॉपुलर है। कौन बनेगा करोड़पति का 10वां सीजन कल से प्रसारित होने वाला है। इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शो के लिए केबीसी का रंग मंच सज चुका है। केबीसी के 10वां सीजन पिछले सीजन की अपेक्षा काफी मजेदार है। क्योंकि इस बार केबीसी के मंच पर नयी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। शो की शुरुआत कल तीन सितंबर से सोनी टीवी पर रात 9 बजे से होगी।
जानें इस बार केबीसी की खासियत
इस बार शो में फिल्मों के प्रोमोशन को नहीं दिखाया जाएगा। बल्कि फिल्म प्रमोशन की जगह शो में सामाजिक बदलाव लाने वाले लोगों को भी शामिल किया गया है। साथ ही इस बार के प्रश्न भी काफी कठिन बनाए गए हैं। शो को और भी बेहतरीन बनाने के लिए इस बार शो में क्लाइडोस्कोपिक मिरर का इस्तेमाल किया है जो सभी राज्यों से लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से किया गया है।
बताया जा रहा है कि पहली बार भारतीय टीवी पर ऑगमेन्टिड रियल्टी इस शो के जरिये दस्तक देने वाली है। इस बार रियल्टी शो में हाई लेवल ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जाना है। इसका नाम होगा घड़ी बड़ी। इस बार जो टाइमर है, वो 3डी फॉरमेट में होगा, जिसे देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प हो सकता है।
प्ले अलॉन्ग सेगमेंट में जीतने वाले भाग्यशाली विजेता को इस बार महेंद्रा मोराजो कार प्राइज में मिलने वाली है। तीन सितंबर से शुरू होने जा रहे इस शो में हर रोज शो के सवालों का जवाब देकर शो के फिनाले एपिसोड में शामिल होने का मौका भी मिल सकता है।
यह शो टीआरपी के मामले में सभी टीवी सीरियल्स की पीछे छोड़ देता है। प्ले अलॉन्ग सेगमेंट में जीतने वाले भाग्यशाली विजेता को इस बार महेंद्रा मोराजो कार प्राइज में मिलने वाली है। तीन सितंबर से शुरू होने जा रहे इस शो में हर रोज शो के सवालों का जवाब देकर शो के फिनाले एपिसोड में शामिल होने का मौका भी मिल सकता है।
बता दें कि इस लोकप्रिय शो से अमिताभ का पुराना नाता रहा है। केबीसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहे गए शो ‘हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर’ से प्रेरित है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन वर्ष 2000 से इस शो के साथ जुड़े हैं। अमिताभ बच्चन केबीसी के कई सारे सीजन होस्ट कर चुके हैं। आपकों बता दें कि अमिताभ की आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में आमिर खान और कटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं।
शुरू होने जा रहा है सपने सच करने वाला शो ‘Kaun banega crorepati-10’
Leave a comment
Leave a comment