सिलीगुड़ी। अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताह के अंतर्गत आज दिनाक:30/9/19 को सुबह तेरापंथ भवन सिलीगुड़ी में नशा मुक्ति दिवस के रूप में समणी निर्देशिखा निर्वाण प्रज्ञाजी समणी मध्यस्थ प्रज्ञाजी के पावन सानिध्य में मनाया गया।
समणी जी ने सभी तरह के नशा से नुकशान ओर उनसे कैसे बचा जाए उस पर अपने अमूल्य विचार रखे!अणुव्रत समिति से भुतपूर्व अध्यक्ष श्री मेघराज जी सेठिया ने नशा मुक्ति पर अपने सुंदर विचार रखे।नशा मुक्ति दिवस पे अणुव्रत अध्यक्ष श्री बछराज जी बोथरा सहित सभी संस्थाए के पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी शशीकला बैद ने दी।
अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताहः सिलीगुड़ी में ‘नशा मुक्ति दिवस’ का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment